1. वर्ष 1945 में जे. डब्ल्यू मॉचली और जे. प्रेस्पर इकर्ट द्वारा किसी भी यान्त्रिक हिस्सों के बनाए गए पहले कम्प्यूटर को क्या कहा गया था-
(a)बकाया मांग 31 मार्च 2024(✔ )
(B)कुल योग ()
(c)जमा धनराशि ()
(d)रसीद संख्या व दिनांक ()
2. पहला संक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कम्प्यूटर--
(a) ENIAC (✔ )
(B) EDVAC ()
(c) EDSAC ()
(d) UNIVAC ()
3. इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया?
(a) मार्कोनी ()
(B) एलन एम. टूरिंग ()
(c) एलेक्जेण्डर ग्राहम बेल ()
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं (✔ )
4. निम्नलिखित में से किसने संग्रहीत प्रोग्राम और डाटा दोनों रखने के लिए मेमोरी सहित इलेक्ट्रॉनिक डिस्क्रेट वैरिएबल ऑटोमैटिक कम्प्यूटर (EDVAC) बनाया?
(a) जॉन वॉन न्यूमैन (✔)
(B) ब्लेटच्ले पार्क ()
(c) आर्थर सैमुअल ()
(d) थॉमस एच फ्लॉवर्स ()
5. सारे कम्प्यूटरों में लागू होती है-
(a) बेसिक भाषा ()
(B) मशीनी भाषा (✔ )
(c) कोबोल भाषा ()
(d) फोरट्रान भाषा ()
6. डिजिटल घड़ियों में किस तरह के कम्प्यूटर का उपयोग किया जा सकता है?-
(a) मेनफ्रेम कम्प्यूटर ()
(B) सुपर कम्प्यूटर ()
(c) नोटबुक कम्प्यूटर (✔ )
(d) एम्बेडेड कम्प्यूटर ()
7. आधुनिक कम्प्यूटर का लघु-रूप करण सम्भव हो सका है निम्न के प्रयोग से-
(a) ट्रान्जिस्टर ()
(B) एकीकृत परिपथ चिप्स (✔ )
(c) नैनो पदार्थ ()
(d) अति-संचालक ()
8. अनेक घरेलू, उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कम्प्यूटर किस प्रकार के होते हैं?-
(a) मेनफ्रेम कम्प्यूटर ()
(B) मिनी कम्प्यूटर ()
(c) माइक्रो कम्प्यूटर (✔ )
(d) इनमें से कोई नहीं ()
9. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने पहला पोर्टेबल कम्प्यूटर बनाया था-
(a) रामसे एडोब ()
(B) भरत धन ()
(c) डेनियल रिचि ()
(d) एडम ऑसबॉर्न (✔ )
10. निम्नलिखित में से किस प्रकार के कम्प्यूटर को नोटबुक के नाम से भी जाना जाता है? -
(a) लैपटॉप कंप्यूटर (✔ )
(B) वर्क स्टेशन ()
(c) माइक्रो कंप्यूटर ()
(d) मल्टी कोर ()
11. पहली पीढ़ी के कम्प्यूटरों में - - - -का प्रयोग किया जाता था-
(a) निर्वात् नलिकाओं (वैक्यूम ट्यूब् (✔ )
(B) ट्रांसिस्टर्स ()
(c) अर्द्धचालकों ()
(d) यांत्रिक गियर्स ()
12. भारतीय सुपर कम्प्यूटर का जनक कौन कहलाता है?
(a) रघुनाथ माशेलकर ()
(B) विजय भाटकर (✔)
(c) जयन्त नालिकर ()
(d) नन्दन नीलेकणी ()
13. एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रान्जिस्टरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को कहते हैं-
(a) वर्कस्टेशन ()
(B) CPU ()
(c) मैग्नेटिक डिस्क ()
(d) इण्टीग्रेटेड सर्किट (✔)
14. संगणको के आई. सी चिप्स प्रायः बने होते हैं-
(a) लेड के ()
(B) क्रोमियम के ()
(c) सिलिकॉन के (✔)
(d) सोने के ()
15. एप्पल (APPLE) क्या है?
(a) एक फल ()
(B) चौथी पीढ़ी का एक कम्प्यूटर (✔)
(c) कम्प्यूटर नेटवर्क ()
(d) कम्प्यूटर भाषा ()
16. तियान्हे-1A जो दुनिया के सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर्स में से एक है, उसे किस देश ने विकसित किया है?
(a) जापान ()
(B) चीन (✔ )
(c) दक्षिण कोरिया ()
(d) चीनी ताइपेई ()
17. सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास (Range) होता है -
(a) 16 बिट तक ()
(B) 32 बिट तक ()
(c) 64 बिट तक (✔ )
(d) 128 बिट तक ()
18. PARAM एक उदाहरण है -
(a) सुपर कम्प्यूटर (✔ )
(B) लैपटॉप ()
(c) पीडीए ()
(d) पीसी ()
19. भारत में सुपर कम्प्यूटर 'परम' का निर्माण हुआ -
(a) चेन्नई में ()
(B) बंगलौर में ()
(c) दिल्ली में ()
(d) पुणे में (✔ )
20. निम्न में से कौन सुपर कम्प्यूटिंग के जनक के रूप में जाने जाते हैं?
(a) केन थॉम्प्सन ()
(B) एलन परलिस ()
(c) सैमुर के (✔ )
(d) विष्ट कर्फ ()
21. भारत में 'परम' सुपर कम्प्यूटर का अविष्कार किस संस्था ने किया है?
(a) C-DAC (✔ )
(B) IIT, कानपुर ()
(c) BARC ()
(d) IIT, दिल्ली ()
22. अनुपम क्या है?.
(a) एक शोध संस्थान ()
(B) एक सुपर कम्प्यूटर (✔ )
(c) नवनिर्मित प्रक्षेपास्त्र ()
(d) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर ()
23. कौन-सी भाभा परमाणु अनुसन्धान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है?
(a) परम पद्म ()
(B) फ्लोसाल्वर मार्क ()
(c) चिप्स ()
(d) अनुपम (✔ )
24. माइक्रो कम्प्यूटर हार्डवेयर में भौतिक उपकरणों के तीन आधारभूत वर्गीकरण शामिल होते हैं। ये
(a) की-बोर्ड, मॉनीटर तथा हार्ड ड्राइव ()
(B) सिस्टम यूनिट, इनपुट तथा द्वितीयक मैमोरी ()
(c) सिस्टम यूनिट, प्राथमिक तथा द्वितीयक स्मृति ()
(d) सिस्टम यूनिट, इनपुट/आउटपुट (आई/ओ) यूनिट तथा मैमौरी (✔)
25. वह हार्डवेयर डिवाइस कौन-सी है, जिसे आमतौर पर कम्प्यूटर का 'ब्रेन' कहते हैं?
(a) RAM चिप ()
(B) डाटा इनपुट ()
(c) CPU (✔ )
(d) सेकेण्डरी स्टोरेज ()
26. कम्प्यूटर का सबसे महत्त्वपूर्ण भाग है-
(a) सी. पी. यू. ()
(B) की-बोर्ड (✔ )
(c) डिस्क ()
(d) प्रिण्टर ()
27. कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी -----पर आधारित थी -
(a) एकीकृत परिपथों ()
(B) ट्रांसिस्टर्स (✔ )
(c) वलसि चिप्स ()
(d) वैक्यूम ट्यूब्स ()